मुख्यमंत्री ने सपत्नीक मंडला जिले के रामनगर में नर्मदा तट पर किया वृक्षारोपण
Posted on 22 Dec, 2016 4:49 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 22, 2016, 16:43 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रामनगर के नर्मदा तट पर ‘‘नमामि देवि नर्मदे’’ नर्मदा सेवा यात्रा में नर्मदा तट पर सपत्नीक बरगद, पीपल एवं नीम के त्रिदेव पौधे सहित विभिन्न फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। नर्मदा तट पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संपत्तिया उइके, विधायक श्री पंडित सिंह धुर्वे, श्री रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, जन-अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, प्रज्ञा भारती, समर्थ भैया जी सरकार, पूर्व मंत्री देव सिंह सैयाम एवं जन-अभियान परिषद् और नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल व्यक्तियों ने 500 हेक्टेयर क्षेत्र में कुल 300 पौधों का रोपण किया। वृक्षारोपण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘नमामि देवि नर्मदे’’ नर्मदा सेवा यात्रा के इस महायज्ञ में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर वृक्षारोपण में भाग लिया है। यह वृक्ष ही पर्यावरण संतुलित कर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करेंगे। उन्होंने लगाये जा रहे वृक्षों की पर्याप्त रक्षा एवं पानी देने की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दिया आटोग्राफ रामनगर के वृक्षारोपण स्थल पर जब सभी वृक्षारोपण में व्यस्त थे तभी ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ बच्चे अपने हाथ में डायरी तथा कागज लेकर आये और मुख्यमंत्री से अपने आटोग्राफ देने का निवेदन किया। मुख्यमंत्री ने अपने सामने की भीड़ को किनारे करते हुए बच्चों को बुलाकर उन्हें आटोग्राफ दिया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश