Posted on 06 Sep, 2018 5:14 pm

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खण्डवा जिले के जावर में 466 करोड़ 91 लाख लागत की जावर माईक्रो सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। श्री चौहान ने कहा कि इस योजना से 53 गांवों के 20 हजार किसानों की 26 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में ग्राम सेल्दा के निकट इंदिरा सागर जलाशय का जल तीन चरण में उद्वहन किया जायेगा। प्रथम चरण में 9 घन मीटर प्रति सेकण्ड की दर से, द्वितीय चरण में 4.50 घन मीटर प्रति सेकण्ड की दर से तथा तृतीय चरण में 2 घन मीटर प्रति सेकण्ड की दर से 91 मीटर ऊँचाई तक जल का उद्वहन किया जायेगा। यह जल भूमिगत पाइप लाइनों से किसानों के खेतो तक पहुँचाया जायेगा। इस योजना में किसान सरलता से ड्रिप अथवा स्प्रिंकर पद्धति से अपने खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। वे किसान भी सिंचाई का लाभ ले सकेंगे, जिनके खेत समतल नहीं हैं।

कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, सांसद श्री नंद कुमार चौहान, श्री सुभाष पटेल और श्री प्रभात झा, विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, श्रीमती योगिता बोरकर तथा महापौर श्री सुभाष कोठारी भी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent