Posted on 13 Apr, 2018 5:43 pm

 

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में युवाओं को इस वर्ष प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न संस्थाओं को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। आई.टी.आई. को 9510, इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज को 27 हजार 400 और अर्द्धशासकीय संस्थाओं को 25 हजार 750 का लक्ष्य दिया गया है।

अर्द्धशासकीय संस्थाओं में से निफ्ट को 10 हजार, क्रिस्प को 4 हजार 420, सीपेट को 300, आई. जी.टी.आर. को 2 हजार और ए.टी.डी.सी को 9030 का लक्ष्य दिया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent