Posted on 18 May, 2018 5:00 pm

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन और कौशल्या योजना में 'इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (एडवांस)'' (ई.एम.टी.) का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। नव अर्पण लोक शिक्षण संस्थान द्वारा इस कोर्स का संचालन नि:शुल्क किया जा रहा है।

इस योजना में अभी तक 650 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चुका है। लगभग 60 विशेषज्ञ एवं अति-विशेषज्ञ चिकित्सक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षणार्थी 8 माह के उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण के बाद परीक्षा उत्तीर्ण कर 'इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन'' के रूप में कार्य करेंगे। ये टेक्नीशियन आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश