Posted on 24 Sep, 2018 11:11 am

 

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में 28 सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होने वाले किसान महा-सम्मेलन में 9 लाख 48 हजार किसानों के बैंक खातों में 853 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जायेगी। यह सम्मेलन होशंगाबाद जिले के पिपरिया में आयोजित किया जा रहा है। सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रोत्साहन राशि दोपहर डेढ़ बजे ट्रांसफर होगी।

मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में लहसुन उत्पादक 85 हजार 287 किसानों को 800 रूपये प्रति क्विंटल के मान से 308 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। प्याज उत्पादक किसानों के खातों में 400 रुपये क्विंटल के मान से 215 करोड़ रुपये, चने के 5 लाख 47 हजार किसानों को 151 करोड़ मसूर उत्पादक 1 लाख 39 हजार किसानों को 41 करोड़ रुपये, 43 हजार किसानों को ग्रीष्मकालीन मसूर के लिए 10 करोड़ 74 लाख, ग्रीष्मकालीन मूँग के लिए 800 रुपये प्रति क्विंटल के मान से 56 हजार किसानों को 98 करोड़ 86 लाख और ग्रीष्मकालीन उड़द में 10 हजार किसानों को 28 करोड़ 88 लाख रुपये की राशि का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में किया जा रहा है।

प्रदेश में नीमच, मंदसौर, और रतलाम के 2 लाख 10 हजार किसानों को 245 करोड़ रुपये का भुगतान प्रोत्साहन राशि के रूप में किया जा चुका है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent