Posted on 19 Oct, 2016 8:20 pm

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 19, 2016, 17:33 IST
 

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के तहत किसानों को विकसित देशों में प्रचलित कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराने तथा प्रायोगिक जानकारी दिलवाने के लिए तकनीकी रूप से अग्रणी देशों में भेजा जाता है।

मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषकों को विदेश अध्ययन यात्रा में चयनित किये जाने पर कुल व्यय का 90 प्रतिशत, अजजा एवं अजा वर्ग के कृषकों को 75 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। विगत वर्ष में इस यात्रा के विभिन्न दल उन्नत कृषि उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन आदि के लिए प्रतिष्ठित तकनीकी का अध्ययन करने के लिए भेजे गए थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent