Posted on 28 Nov, 2016 5:54 pm

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 28, 2016, 15:07 IST

 

 मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह से आज फ्रांसीसी दूतावास में संस्कृति और सहयोग मामलों के काउंसलर डॉ. बरट्रैंड डी हार्टिंग ने भेंट की। डॉ हार्टिंग ने मुख्य सचिव से प्रदेश में संस्कृति - शिक्षा और विज्ञान गतिविधियों के संबंध में चर्चा की। साथ ही नवंबर 2017 से होने वाले तृतीय इंडो - फ्रैंच कार्यक्रम बोंजोर इंडिया के संबंध में भी बातचीत हुई। यह कार्यक्रम देश के 12 शहरों में होगा। इस अवसर पर आलियांस फ्रांसिस केंद्र भोपाल की संचालक सुश्री पात्रिस भी उपस्थित थीं। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent