Posted on 10 Nov, 2016 8:13 pm

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 10, 2016, 19:38 IST
 

मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज मंत्रालय में आम नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। धार के ग्राम अंजगांव देवड़ापुरा के श्री नवलसिंह ने अपनी अवयस्क पुत्री के लापता होने और नामजद शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही में विलंब के बारे में शिकायत की। मुख्य सचिव श्री सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह को दो सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। देवास ट्रांसपोटर्स प्राय लिमि. के श्री जयप्रकाश रामबाबू शर्मा ने 2016 में उनकी कंपनी द्वारा किए गए पार्किंग कार्य का आज तक पूरा भुगतान न होने की जानकारी दी। प्रकरण में आयुक्त उज्जैन संभाग को दो सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से सहायक सचिव के पद से सेवानिवृत्त एस एम खान ने बताया कि वे 12 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके हैं परंतु उनकी पत्नी द्वारा शासकीय मकान रिक्त नहीं करने के कारण उन्हें देय स्वत्व भी नहीं मिल पा रहे हैं और आवास का किराया भी अधिक लग रहा है। प्रकरण में मुख्य सचिव ने दो सप्ताह में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव गृह को दिए। राजगढ़ निवासी भूतपूर्व सैनिक श्री भागचंद शर्मा के पुत्र श्री प्रदीप शर्मा ने उनके पिता को शासन द्वारा आवंटित भूमि के विनिमय का प्रकरण 15 वर्षों से विचाराधीन होने के संबंध में मुख्य सचिव को अवगत कराया। श्री सिंह ने आयुक्त भोपाल संभाग को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम छिबोरा जिला सतना के श्री जयकरण सिंह ने उनके स्वामित्व की जल संसाधन विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर उनके चाचा द्वारा प्राप्त करने संबंधी शिकायत की। प्रकरण में कलेक्टर सतना को एक माह में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विदिशा के स्व श्री विजय जैन संविदा शिक्षक वर्ग-2 की पत्नी ने मुख्य सचिव से भेंट कर अपनी पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति दिलवाने के संबंध में प्राप्त आवेदन पर सचिव स्कूल शिक्षा को कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent