Posted on 12 May, 2017 6:26 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, मई 12, 2017, 17:37 IST

 

 

      मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज 2 जुलाई को नर्मदा नदी के दोनों तटों पर वृक्षारोपण के लिये जारी तैयारियों की समीक्षा की। बताया गया कि वृ्क्षारोपण के लिये वन विभाग द्वारा नर्सरियों के माध्यम से जिला स्तर पर पौधे उपलब्ध कराये जाएंगे। कलेक्टर जिला स्तर पर वृ्क्षारोपण से संबंधित गतिविधियों का समन्वय करेंगे। नर्मदा तट के साथ-साथ नदी के आसपास बसे ग्राम तथा नगरों में नगर पालिका व नगर पंचायत, ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, कालेज,अस्पताल, पशु चिकित्सालय, आँगनवाड़ी सहित सभी शासकीय परिसरों में वृक्षारोपण किया जायेगा। मुख्य सचिव ने सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों की वृक्षारोपण में भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बताया गया कि वृक्षारोपण अभियान में स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.एस.जुलानिया, अपर मुख्य सचिव वन श्री दीपक खाण्डेकर, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री इकबाल सिंह बैंस सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश