मिशन वन क्लिक योजना से 73 लाख छात्रों की छात्रवृत्ति सीधे खातों में पहुँची
Posted on 27 Aug, 2017 8:22 pm
भोपाल : रविवार, अगस्त 27, 2017, 19:31 IST | |
स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को ऑनलाइन छात्रवृत्ति स्वीकृत और वितरण करने के लिये नेशनल इन्फॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से समग्र शिक्षा पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल में पंजीकृत विद्यार्थियों का डाटा संधारित कर मापदण्ड के अनुसार विभिन्न छात्रवृत्ति ऑनलाइन विद्यार्थी के खाते में हस्तांतरित की जा रही है। योजना को 'मिशन वन क्लिक'' का नाम दिया गया है। इस वर्ष जनवरी-2017 में 'मिशन वन क्लिक'' के माध्यम से स्कूलों के 73 लाख विद्यार्थियों के खाते में वर्ष 2016-17 की छात्रवृत्ति की राशि ट्रांसफर की गयी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति के आंकड़े संधारित करने के लिये जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश