Posted on 11 Nov, 2016 6:30 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 11, 2016, 17:42 IST
 

मिशन इन्द्रधनुष में 7 से 14 नवम्बर तक प्रदेश में टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।मिशन में सीहोर नगरपालिका द्वारा नई पहल की गयी है। आष्टा में घर-घर से कचरा संग्रहण करने वाले वाहन स्वच्छता संदेश के साथ मिशन इन्द्रधनुष का ऑडियो संदेश भी प्रसारित कर रहे हैं। ये गाड़ियाँ आष्टा के सभी 18 वार्ड और 7 गाँव में मिशन इन्द्रधनुष के संदेश का नि:शुल्क प्रसारण कर टीकाकरण के लिये लोगों को जागरूक और प्रेरित कर रही हैं।

मिशन में ईंट भट्टे, क्रेशर्स, निर्माणाधीन इमारत एवं घुमंतु वर्ग के टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent