Posted on 11 Feb, 2017 9:46 am

भोपाल : शनिवार, फरवरी 11, 2017, 20:04 IST

 

'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में पंजीयन की अंतिम तिथि 10 फरवरी की रात्रि तक लगभग एक लाख 93 हजार से अधिक व्यक्ति द्वारा अपना पंजीयन इस अभिनव कार्यक्रम से जुड़ने के लिये करवाया गया है। अब यह सभी लोग आगामी 18 फरवरी को होने वाले 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सरकारी, प्रायमरी, मिडिल स्कूल में जाकर बच्चों को पाठ्य-पुस्तकों के साथ ही अन्य रुचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही स्वयं हिन्दी की किसी पुस्तक के किसी अंश का वाचन करेंगे और बच्चों से भी किसी रुचिकर अंश का वाचन करवायेंगे। वाचन के बाद बच्चों के साथ शैक्षिक संवाद भी होगा। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पंजीयन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी, जवानों और उनके परिवार की महिलाओं तथा युवाओं द्वारा 18 फरवरी को सरकारी स्कूलों के बच्चों के मध्य पहुँचने के लिये अपना पंजीयन करवाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री परिषद के सदस्य, जन-प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा भी कार्यक्रम में सहभागिता के लिये सामने आये हैं। प्रदेश के सभी एक लाख बारह से अधिक स्कूल के लिये न्यूनतम एक वॉलिन्टियर का पंजीयन करवाया गया है। उल्लेखनीय है कि तय व्यवस्था के अनुसार किसी भी स्कूल में अधिकतम पाँच व्यक्ति का पंजीयन कार्यक्रम में सहभागिता के लिये किया जा सकता है, जिसके तहत लगभग एक लाख 93 हजार वॉलिन्टियर्स की सहभागिता के रूप में सभी सरकारी, प्रायवेट और मिडिल स्कूल के लिये न्यूनतम एक वॉलिन्टियर की सहभागिता सुनिश्चित हो गयी है।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जिन लोगों द्वारा अब तक 'मिल-बाँचें मध्यप्रदेश'' से जुड़ने के लिये अपना पंजीयन करवाया है, उनमें लगभग 27 हजार 498 युवा विद्यार्थियों के साथ ही 4,847 गृहणियाँ, 893 मीडिया मित्र, 889 इंजीनियर्स, 889 डॉक्टर्स, 815 अधिवक्ता, 315 खिलाड़ी, 3,455 स्वयंसेवी संगठन, 4821 सेवानिवृत्तकर्मी, 26 हजार 348 निजी क्षेत्र में कार्यरत, 38 हजार 480 व्यवसायी, 26 हजार 624 जन-प्रतिनिधि और 57 हजार 172 शासकीय सेवक भी शामिल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश