Posted on 19 Oct, 2016 8:24 pm

भोपाल : बुधवार, अक्टूबर 19, 2016, 17:28 IST
 

शासन के निर्देशानुसार माह अक्टूबर से म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मिलने वाले केरोसीन तेल की पात्रता अन्त्योदय अन्न योजना के परिवारों को 4 लीटर एवं प्राथमिक परिवार को 2 लीटर प्रति परिवार के मान से प्रदाय किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent