माता-पिता, बड़ों का सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को अपनाये
Posted on 20 Nov, 2016 7:47 pm
भोपाल : रविवार, नवम्बर 20, 2016, 19:44 IST | |
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आज बाल भवन में बच्चों से कहा कि बड़ों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को जीवन में अपनाये। उन्होंने कहा कि खेले, पढ़े और समय का सदुपयोग करें। मंत्री श्रीमती चिटनिस आज बाल दिवस समारोह-2016 के समापन सत्र को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने बच्चों से बच्चों के अंदाज में चर्चा की और उनसे अपने अनुभव शेयर कर सीख भी दी। समापन सत्र में सभी संभाग से आये नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। नृत्य, गायन, वादन, चित्रकला आदि गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर बाल विवाह रोकने में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में सुश्री नेहा कछावा जिला मंदसौर, सुश्री पूजा भाटी जिला देवास, श्री गोविन्द गरासिया जिला मंदसौर, सुश्री रीना चौहान जिला उज्जैन, सुश्री पूजा ठाकुर जिला भोपाल, सुश्री ललिता मीणा जिला मंदसौर, श्री यशवंत कुशवाहा जिला देवास, श्री हनुमान तिवारी जिला श्योपुर, कुन्दन वेल्फेयर संगठन जिला रतलाम और श्री विजय कुमार गुप्ता जिला सीहोर शामिल थे। कार्यक्रम में महिला-बाल विकास विभाग के अधिकारी और बच्चे मौजूद थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश