Posted on 09 Jun, 2017 8:51 pm

भोपाल : शुक्रवार, जून 9, 2017, 20:14 IST

 

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल की आज इंटरनेट संबंधी व्यवधान से सागर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित बीसीए की ऑनलाइन परीक्षा सम्पन्न नहीं हो सकी। विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा के अनुसार विश्वविद्यालय अगले 48 घंटों में परीक्षा आयोजन की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज की घटना से विद्यार्थियों के हितों को कोई नुकसान नहीं होगा। परीक्षा में आज हुए व्यवधान के बावजूद परिणाम समय पर घोषित किये जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent