Posted on 20 Apr, 2017 8:09 pm

भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 20, 2017, 20:04 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महुआ फूल एवं महुआ गुल्ली संग्रहण का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 30 रुपये प्रति किलोग्राम करने की घोषणा के अनुपालन में राज्य लघु वनोपज संघ ने सभी जिला वनोपज यूनियन के प्रबंध संचालकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को उमरिया में उमरिया महोत्सव के दौरान महुआ फूल एवं गुल्ली का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी।

राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि वनोपज संघ द्वारा 19 अप्रैल को ही संग्राहकों से महुआ फूल एवं गुल्ली 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदने की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि इनका संग्रहण केवल वास्तविक संग्राहकों से ही किया जाये। किसी व्यापारी या अन्य व्यक्ति से न खरीदें। संग्राहकों को राशि का भुगतान प्रतिदिन फड़ मुंशी अथवा नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित वन-रक्षक और स्थानीय जन-प्रतिनिधि की उपस्थिति में किया जाये।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश