Posted on 25 Jul, 2016 6:43 pm

भोपाल : सोमवार, जुलाई 25, 2016, 17:29 IST
 

अनुसूचित जाति की गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को लघु-कुटीर उद्योग, पशुपालन एवं हस्तशिल्प जैसे परम्परागत व्यवसायों में बैंकों के माध्यम से वित्त पोषित कर स्वावलम्बी बनाने के लिए सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता समूह विकास योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्रतानुसार प्रति सदस्य को 10 हजार रूपए का अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिका की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, बीपीएल कार्डधारी होनी चाहिए तथा पूर्व में किसी योजना से ऋण या अनुदान प्राप्त नहीं किया हो। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले समूह के सदस्यों को सात से 15 दिवस का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इच्छुक महिला समूह लक्ष्य पूर्ण होने तक कार्यालयीन समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त कर सकते हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent