Posted on 19 Apr, 2017 5:57 pm

भोपाल : बुधवार, अप्रैल 19, 2017, 17:40 IST
 

महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति में ही समाज एवं देश का उत्थान समाहित है। यह बात सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आस्था महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित द्वारा 'महिला कौशल विकास एवं आर्थिक उत्थान' विषय पर आयोजित सेमीनार में कही। उन्होंने कहा कि भारतीय परम्‍परा, दर्शन, संस्कृति एवं धर्म में महिलाओं को पूजनीय एवं सशक्त माना गया है। हिन्दू धर्म ग्रन्थों में भी विद्या, शक्ति एवं धन की स्वामी क्रमश: सरस्वती, दुर्गा एवं लक्ष्मी को माना गया है। सहकारिता के माध्यम से महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार स्थापित करने एवं आत्म-निर्भर बनाने के लिये नवाचार किये जा रहे हैं। सहकारिता कोई कठिन कार्य नहीं है। अनुशासन में रहते हुए सदभाव, समन्वय एवं आपसी सहयोग से श्रम विभाजन के अनुसार कार्य करना ही सहकारिता है।

श्री सारंग ने आस्था बैंक की अध्यक्ष श्रीमती आरती बिसारिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत छोटे रूप में आस्था महिला बैंक को प्रारंभ कर बहुत आगे तक बढ़ाया। बैंक को समाज विशेष की सीमा से हटकर सामाजिक सरोकार एवं सहकारिता से जोड़ा। श्री सारंग ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सीखे हुए कार्य को रोजमर्रा के जीवन से जोड़ा जाये। उन्होंने महिला समूहों द्वारा बनायी गई वस्तुओं की बिक्री के लिये दुकानें दिलाने एवं विपणन हेतु फेडरेशन बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सहकारिता को विस्तृत रूप दिया जा रहा है। इसे पर्यटन, भंडारण एवं पार्किंग सहित अन्य क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है। सहकारिता बिना किसी लाभ के नागरिकों का उत्थान करता है। श्री सारंग ने महिला समूहों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

मंत्री ने आस्था महिला नागरिक सहकारिता बैंक द्वारा सिलाई, कढ़ाई एवं अन्य ट्रेड में प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण-पत्र दिये। बैंक के पूर्व संचालकों को प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैंक की अध्यक्ष श्रीमती आरती बिसारिया ने बैंक के कार्यों एवं सेमीनार की जानकारी दी। सेमीनार में संयुक्त आयुक्त सहकारिता श्री अरविंद सेंगर, प्रबंध संचालक आवास संघ एवं संयुक्त आयुक्त श्री आर.के. शर्मा, राज्य विपणन प्रबंधक इफको श्री एम.एल. जोशी उपस्थित थे। सेमीनार में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं ने सहभागिता की।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश