महिला सशक्तीकरण की प्रतीक थी अम्मा-मुख्यमंत्री श्री चौहान
Posted on 06 Dec, 2016 3:27 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 6, 2016, 11:52 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री सुश्री जे. जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री चौहान ने कहा कि स्वर्गीय सुश्री जयललिता केवल तमिलनाडु की मुख्यमंत्री नहीं थी बल्कि पूरे देश की सम्मानित नेता थी। वे महिला सशक्तीकरण की प्रतीक थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने जन-कल्याण विशेषकर गरीबों के कल्याण की जो योजनाएँ बनाई उससे तमिलनाडु में गरीबों की जिंदगी बदल गई। उन्होंने कहा कि नेता और मुख्यमंत्री से बढ़कर वे सबके लिये अम्मा हो गई थी। उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में अपूरणीय क्षति हुई है जिसे आसानी से नहीं भरा जा सकता। श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकमग्न समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश