Posted on 24 Sep, 2018 12:50 pm

 

निर्वाचन नामावली के 31जुलाई 2018 को प्रारूप प्रकाशन के बाद प्राप्त संशोधित आकड़ों के अनुसार निर्वाचन नामावली के लिये कुल 31 लाख 75 हजार 48 फार्म प्राप्त हुए है। इसमें 16 लाख 72 हजार 805 नाम दर्ज करने के लिये 7 लाख 43 हजार 489 नाम हटाने अथवा आपत्ति दर्ज करने के लिये 6 लाख 52 हजार 86 संशोधन के लिये एवं एक ही विधानसभा क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित करने हेतु 1 लाख 6 हजार 663 आवेदन फार्म प्राप्त हुए।

फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेषसंक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं के नाम दर्ज कराने पर विशेष ध्यान दिया गया। परिणामस्वरूप महिला मतदाताओं का अनुपात 905 से बढकर 917 हो गया है। राज्य में सर्विस वोटर के रूप में आज दिनांक तक 59 हजार 826 मतदाता दर्ज हैं। आज दिनांक को 157 फार्म लंबित है। प्रारूप प्रकाशन के समय नामावली में 57 हजार 106 सर्विस मतदाता दर्ज थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent