Posted on 01 Sep, 2016 5:28 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 1, 2016, 16:04 IST
 

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि विभाग पीड़ित बालिका की परवरिश में उसके माता-पिता को आवश्यक सहयोग देगा। उन्होंने कहा जिस दम्पत्ति ने बच्ची को अस्पताल पहुँचाया, उसका भी सम्मान किया जायेगा। उन्होंने पीड़िता के माता-पिता को संयुक्त रूप से 40 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर, अधिकारियों को उनका खाता खुलवाने के निर्देश दिये।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने घटना के संज्ञान में आते ही निरंतर बालिका के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी। उन्होंने कहा कि बेहतर चिकित्सा मिलने पर बालिका पहले से बेहतर है और खतरे से बाहर है। चिकित्सकों का एक दल निरंतर निगरानी कर रहा है।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पीड़ित बालिका के माता-पिता की स्वीकृति से बालिका की परवरिश में आवश्यक सहयोग भी दिया जायेगा। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिस दम्प‍त्ति ने बच्ची को इस हालत में देखकर उसे तत्काल अस्पताल पहुँचाया, यह समाज का उजला पक्ष दिखाता है। दम्पत्ति की यह पहल बताती है कि मानवीय संवेदनाएँ विद्यमान हैं और लोग पीड़ितों की मदद के लिये आगे आने को तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि इस दम्पत्ति का सम्मान किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent