महिला आयोग में 96 प्रकरण की सुनवाई
Posted on 01 Aug, 2017 7:55 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 1, 2017, 19:05 IST | |
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े की अध्यक्षता में आज और कल हुई दो-दिवसीय बैंच में 96 प्रकरणों की सुनवाई की गयी। लगभग एक दर्जन मामलों में महिला आयोग की समझाइश पर अलग-अलग रह रहे पति-पत्नी की सुलह हुई और वे एक साथ जीवन बिताने को राजी हो गये। आयोग की सदस्य श्रीमती गंगा उइके, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्रीमती सूर्या चौहान, श्रीमती प्रमिला वाजपेयी और श्रीमती संध्या राय भी उपस्थित थीं। किसी के बरगलाने में न आयें पीड़ित महिलाएँ अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े ने सुनवाई में आने वाली महिलाओं से अपील की है कि वे किसी वकील आदि के बहकावे में न आयें। श्रीमती वानखेड़े ने बताया कि एक महिला अपने पति के साथ वापस रहने की इच्छुक थी, लेकिन आयोग के बाहर अनुपमा सिंघई नामक महिला वकील ने उसे भ्रमित करते हुए 15 हजार रुपये ले लिये और 45 हजार रुपये का एग्रीमेंट कर लिया। अनुपमा सिंघई ने महिला को गुमराह करते हुए बताया कि वह महिला आयोग की वकील है। आयोग ने नहीं नियुक्त किया है कोई वकील श्रीमती वानखेड़े ने महिलाओं को आगाह करते हुए बताया है कि पीड़ित महिलाओं के लिये आयोग ने किसी भी वकील की नियुक्ति नहीं की है। आयोग की अध्यक्ष और सदस्य स्वयं सुनवाई करती हैं। अनुपमा सिंघई के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। दो दिनी सुनवाई में पारिवारिक विवाद, दहेज प्रताड़ना, अभद्रता, घरेलू हिंसा, धोखाधड़ी, मारपीट, यौन प्रताड़ना आदि के प्रकरणों की सुनवाई की गयी। |
|
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश