Posted on 24 Apr, 2018 1:12 pm

 

केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए राज्य शासन द्वारा एलईडी वाहन जिले में भेजा गया है। जो महासमुंद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन की योजनाओं को जनता तक सिनेमाग्राफी और कला जत्था दल के माध्यम से किया जाएगा। कल जिला कार्यालय परिसर में एलईडी वाहन को कलेक्टर श्री हिमशिखर गुप्ता ने अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि ये वाहन महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़ारी, मुढ़ेना एवं नांदगंाव में 24 अपै्रल को पहुचेंगी। इसी प्रकार 25 अपै्रल को बरोंडाबाजार, साराडीह एवं मचेवा,  26 अपै्रल को पटेवा, सिनोधा एवं बनपचरी, 27 अपै्रल को अचानकपुर, छपोराडीह एवं जलकी, 28 अपै्रल को खट्टा, बोडरा और नवागंाव, 29 अपै्रल को रायतुम, रूमेकेल और बन्दोरा, 30 अपै्रल को तुरेंगा, सरेकेल एवं कोलपदर, 1 मई को चिरको, छिन्दौली एवं सिंधौरी, 2 मई को बावनकेरा, छिलपावन एवं सिंघनपुर, 3 मई को चौकबेड़ा, रामखेड़ा और बम्बूरडीह, 4 मई को खैरझिटी, मालीडिह एवं परसाडीह, 5 मई को भोरिंग, जोबा और कुकराडीह, 6 मई को पीढ़ी, लहंगर और बासकुड़ा, 7 मई को लाफिनखुर्द, लाफिनकला और खैरा, 8 मई को कनेकेरा, मोरधा एवं भलेसर, 9 मई को शेर, मोंगरा, लभराखुर्द और उमरदा, 10 मई को झालखम्हरिया, कोसरंगी, बोरियाझर और बकमा, 11 मई को खट्टी, परसदा और लभराकला, 12 मई को बेलसोन्डा, खरोरा और बेमचा, 13 मई को नरतोरा, बरेकेलकला और पचरी, 14 मई को मुनगासेर, लखनपुर, कुर्रूभाठा और झलप, 15 मई को अछोली, अछोला और गढ़सिवनी, 16 मई को सिरपुर, अमलोर, पासिद, सुकुलबाय इसी तरह 17 मई को खैरझिटी, मालीडिह और परसाडीह में यह एलईडी वाहन पहुंचेगी।  

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent