Posted on 23 Jul, 2016 5:32 pm

भोपाल : शनिवार, जुलाई 23, 2016, 16:17 IST
 

प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में इस सत्र के लिये ऑनलाइन प्रवेश के तहत एक अतिरिक्त चरण की व्यवस्था की गयी है। सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में प्रवेश के लिये यह व्यवस्था 21 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक रहेगी। इसका विस्तृत कार्यक्रम आयुक्त उच्च शिक्षा की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें विद्यार्थी नवीन पंजीयन, सत्यापन एवं महाविद्यालयों में कोर्स के लिये विकल्प दे सकते हैं। पहले से पंजीकृत विद्यार्थी भी, जिन्होंने सत्यापन नहीं करवाया है, सत्यापन करवाकर इस प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा जिन्हें तृतीय चरण में सीट आवंटन नहीं हुआ था, वे भी पुन: विकल्प दे सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क के साथ आवेदक को महाविद्यालय में ऑफलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा भी दी गयी है। इसके अतिरिक्त पूर्व में जारी विद्यार्थियों के लिये किश्तों में भी शुल्क जमा करने की सुविधा रहेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent