Posted on 17 Sep, 2018 12:38 pm

 

प्रदेश के 51 शासकीय महाविद्यालयों एवं 13 शासकीय विश्वविद्यालयों के सी.एम. हेल्पलाइन एल-2 अधिकारियों का मास्टर-ट्रेनर्स के लिये एक-दिवसीय प्रशिक्षण होगा। यह प्रशिक्षण 22 और 29 सितम्बर को सुबह 9.30 बजे से दो बैच में प्रशासन अकादमी, भोपाल में आयोजित किया गया है।

कुल 32 प्रशिक्षणार्थियों को एक दिन में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें 22 सितम्बर को इंदौर, भोपाल-होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के सभी जिले एवं सागर संभाग के दो जिले दमोह और छतरपुर तथा जीवाजी, बरकतउल्ला, डीएव्ही, आरडीव्हीबी, एपीएस, विक्रम, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार, 29 सितम्बर को रीवा-शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चम्बल के सभी जिले एवं सागर संभाग के 3 जिले सागर, टीकमगढ़ एवं पन्ना तथा भोज, महात्मा गाँधी चित्रकूट, संस्कृत एवं वैदिक, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक और एस.एन. शुक्ला विश्वविद्यालय के एल-2 अधिकारियों को मास्टर-ट्रेनर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent