महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
Posted on 05 Dec, 2016 7:25 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 18:26 IST | |
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने 14 दिसंबर को छिंदवाड़ा जिले में महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, हेलीपेड, मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम, संचार व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिये। बैठक में डीजीपी श्री ऋषि कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव गृह श्री के.के. सिंह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री प्रमोद अग्रवाल, आयुक्त जनसंपर्क, श्री अनुपम राजन तथा पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश