Posted on 04 Jan, 2017 8:10 pm

भोपाल : बुधवार, जनवरी 4, 2017, 19:54 IST
 

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज संस्थान के शासी मण्डल की बैठक मंत्रालय में हुई। बैठक में गत बैठक की कार्यवाही, प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियाँ, प्रशिक्षण प्रगति, प्रशिक्षण संबंधी प्रस्ताव, राष्ट्रीय ग्राम स्व-रोजगार अभियान के मूलभूत एवं ग्राम पंचायत विकास योजना प्रशिक्षण, संस्थान के स्थापना संबंधी विषय एवं वित्त वर्ष 2016-17 के आय-व्यय का अनुमोदन किया गया।

बैठक में महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा प्रशिक्षण, शोध, आईईसी मुद्रण, इवेंट मैनेजमेंट, मॉनीटरिंग और इवेल्यूशन के क्षेत्र में नवाचार के लिये 11 स्वयंसेवी संस्थाओं से अनुबंध किया गया। बताया गया कि पंचायत राज पदाधिकारियों को विकास की प्रक्रिया में अपनी भूमिका का सक्षमता से निर्वहन करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश