Posted on 18 Jul, 2016 8:01 pm

एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से जमा हो रहे हैं आवेदन 

भोपाल : सोमवार, जुलाई 18, 2016, 19:22 IST
 

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल की मुख्य परीक्षा वर्ष 2015-16 पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा दसवीं एवं बारहवीं) बोर्ड परीक्षा की पूरक परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से जमा करवाये जाने की व्यवस्था की गयी है।

पूरक परीक्षा 8 से 13 अगस्त तक होगी। पूरक परीक्षा जिला-स्तर पर निर्धारित पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर होगी। पूरक परीक्षा के प्रवेश-पत्र भी एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल से प्राप्त किये जा सकते हैं। परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी कार्यालय के फोन नम्बर-0755-2576296 पर भी प्राप्त की जा सकती है। राज्य शासन ने प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के विकास के लिये महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान अधिनियम-2007 के अंतर्गत संस्थान की स्थापना की है। संस्थान के माध्यम से प्रदेश में संस्कृत की प्रथम, मध्यमा और उत्तर मध्यमा स्तर की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं।

प्रदेश में 199 शासकीय संस्कृत शालाएँ

प्रदेश में संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत 199 सरकारी संस्कृत शालाएँ संचालित हो रही हैं। इन शालाओं के शिक्षकों को 20 दिवसीय प्रशिक्षण, प्रत्येक शाला को आकस्मिक निधि के रूप में राशि उपलब्ध करवाये जाने की व्यवस्था की गयी है। प्राथमिक शाला को 5000 रुपये और माध्यमिक शाला को 7000 रुपये आकस्मिक निधि के रूप में उपलब्ध करवाये गये हैं। शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तकें भी उपलब्ध करवायी गयी हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश