महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित
Posted on 01 Sep, 2017 7:25 pm
भोपाल : शुक्रवार, सितम्बर 1, 2017, 18:11 IST | |
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल की पूरक परीक्षा वर्ष 2016-17 पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर देख सकते हैं। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान प्रदेश में संस्कृत भाषा और साहित्य के अध्ययन से संबद्ध स्कूल शिक्षा प्रणाली को प्रोत्साहित कर रहा है। संस्थान संस्कृत और इसके साहित्य और प्राच्य संस्कृत को शामिल करते हुए संस्कृत के ज्ञान की संबद्ध शाखाओं के अध्ययन के लिये संस्कृत स्कूलों की स्थापना करने में भी मदद कर रहा है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश