Posted on 10 Mar, 2018 6:44 pm

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि काटजू चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर उपचार मिलना चाहिये। श्री गुप्ता डॉ. कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि अस्पताल के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। काटजू अस्पताल को 100 बेड के अस्पताल में उन्नयन किया गया है। उन्होंने कहाकि निर्माण के दौरान अस्पताल दूसरे स्थान से शिफ्ट करने पर वर्तमान स्थान से वहाँ तक गंभीर मरीजों को ले जाने के लिये वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। श्री गुप्ता ने मरीजों की टिकिट शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent