Posted on 29 Apr, 2018 4:56 pm

 

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि मरीजों की सेवा करना बहुत पुण्य का कार्य है। नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा का प्रतिफल मरीज के साथ ही चिकित्सक को दुआ के रूप में मिलता है। श्री गुप्ता आज वीरांगना काम्पलेक्स, कोटरा भोपाल में सिद्धान्ता रेडक्राम हास्पिटल द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कर रहे थे।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने इस तरह के शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करवाकर मेडीकल चैकअप करवाए जाने की अपील की। श्री गुप्ता ने चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली। मंत्री श्री गुप्ता ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश वर्मा द्वारा स्वास्थ्य शिविर में दिए जा रहे सक्रिय सहयोग के लिए उनका अभिनंदन किया।

5 लाख की राशि के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने इसके पहले राज्य मंत्रालय स्थित वल्लभ नगर क्रमांक एक (वार्ड क्रमांक 33)में पाँच लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड एवं नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। कार्यक्रम में पार्षद श्री शंकर माकोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थ

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश