Posted on 23 Nov, 2016 5:55 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 23, 2016, 17:14 IST
 

राज्य शासन ने प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा देने तथा प्रदेश को व्यापार के एक प्रमुख केंद्र के रुप में स्थापित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन सलाहकार मण्डल का पुनर्गठन किया है। मण्डल के अध्यक्ष पद पर श्री मदनमोहन गुप्ता को मनोनीत किया गया है। अन्य सदस्यों में अपर मुख्य सचिव /प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव वाणिज्य उद्योग और रोजगार, प्रमुख सचिव वाणि‍ज्यिककर विभाग, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, प्रमुख सचिव श्रम, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नियंत्रक नापतौल, एमपीसीसी आई/सीआईआई/एफआईसी सी आई/एसोचेम एवं पीएचडीसीसी के प्रतिनिधि, राज्य शासन द्वारा मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यापारी सदस्य होंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन कार्पोरेशन ( ट्रायफेक) सदस्य सचिव रहेंगे।

मण्डल की बैठक 6 माह में एक बार आयोजित की जायेगी। मण्डल व्यापार संवर्धन हेतु परामर्श एवं सुझाव, व्यापार नीति और व्यापार में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिये राज्य शासन के समक्ष अपने सुझाव प्रस्तुत करेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent