Posted on 29 Nov, 2016 7:12 pm

भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 29, 2016, 18:07 IST
 

भारत सरकार द्वारा फरवरी 2015 में 31 खनिजों को गौण खनिज की सूची में अधिसूचित किया गया है । इसमें मुख्य रूप से डायस्पोर, पायरोफिलाईट, क्ले, लेटराईट आदि शामिल है । इन खनिजों के निर्वतन की प्रक्रिया के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश विर्निदिष्ट गौण खनिज नियम 2016 का प्रारूप तैयार किया गया है।

इस प्रारूप को खनिज विभाग की वेबसाईट ई-खनिज https://ekhanij-mp-gov-in पर प्रदर्शित किया गया है । वेबसाइट पर इच्छुक व्यक्तियों से इस नियम के संबंध में सुझाव आमंत्रित किये गये हैं । कोई भी व्यक्ति इस वेबसाईट के फीड बेक बटन पर क्लिक कर अपने सुझाव दे सकता है। सुझाव देने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर है ।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent