Posted on 21 Nov, 2016 7:35 pm

भोपाल : सोमवार, नवम्बर 21, 2016, 19:09 IST
 

मध्यप्रदेश में बिजली की माँग पिछले एक सप्ताह से 10 हजार मेगावाट से ऊपर दर्ज हो रही है। सोमवार को बिजली की माँग 10 हजार 500 मेगावाट तक पहुँच गई। इस वर्ष बिजली की माँग का यह अब तक का सर्वोच्च रिकार्ड है। गत 20 नवम्बर को बिजली की माँग 10 हजार 425 मेगावाट दर्ज की गई थी। प्रदेश में पिछले वर्ष नवम्बर माह में बिजली की माँग 10 हजार 112 मेगावाट तक पहुँची थी।

प्रदेश में कृषि कार्य में सिंचाई के कारण बिजली की माँग पिछले एक सप्ताह से (15 नवम्बर से) 10 हजार मेगावाट के ऊपर तक पहुँच रही है। वर्तमान में नागरिकों को जहाँ रोशनी के लिए 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है, वहीं किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे सतत् और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो रही है।

प्रदेश में 15 नवम्बर को 10 हजार 81 मेगावाट, 16 नवम्बर को 10 हजार 134, 17 नवम्बर को 10 हजार 2, 18 नवम्बर को 10 हजार 138 एवं 19 नवम्बर को 10 हजार 412 मेगावाट बिजली की माँग दर्ज हुई। इस प्रकार लगातार सात दिन प्रदेश में बिजली की माँग की सप्लाई सफलतापूर्वक की गई। गत 20 नवम्बर को प्रदेश में 21 करोड़ 5 लाख 15 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। वहीं 19 नवम्बर को 21 करोड़ 28 लाख 31 हजार यूनिट, 18 नवम्बर को 21 करोड़ 16 लाख 50 हजार यूनिट, 17 नवम्बर को 21 करोड़ 13 लाख 14 हजार, 16 नवम्बर को 21 करोड़ 4 लाख 68 यूनिट एवं 15 नवम्बर को 21 करोड़ 3 लाख 97 हजार यूनिट बिजली की सप्लाई की गई। एक सप्ताह में पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की माँग लगभग 400 मेगावाट तक बढ़ी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश