मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना शुरू
Posted on 04 Dec, 2016 7:22 pm
भोपाल : रविवार, दिसम्बर 4, 2016, 17:48 IST | |
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल में जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण अवासहीन के लिये प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लोकार्पण किया। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले लोगों के लिये प्रदेश में वर्ष 2008 से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना संचालित है, जिसमें अब तक छह लाख से अधिक आवासहीन को आवास दिया जा चुका है, जबकि इंदिरा आवास योजना का लाभ लगभग 10 लाख जरूरतमंद ले चुके हैं। हमारा सपना सबका घर हो अपना प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में वर्ष 2022 तक सभी आवासहीन को अपना घर मुहैया करवाने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर शहरी क्षेत्रों में आवासहीन के लिये 40 हजार से अधिक पक्के मकान बन चुके हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न आवास योजना, सम्पर्क कैसे और किससे करें, नियम, ऋण अनुदान मार्जिन मनी सुविधाएँ आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के कुछ हितग्राही श्री नत्थू तेजभान, पदम सिंह आदि को योजना के चेक भी प्रदान किये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्रित्व काल के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आज एक अभिनव पहल की गयी। भोपाल में प्रदेशभर से आये लोगों को एक साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा, मंत्रीगण, सांसद, जन-प्रतिनिधि और लाखों लोग कार्यक्रम में मौजूद थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश