Posted on 07 Jun, 2017 6:36 pm

भोपाल : बुधवार, जून 7, 2017, 18:30 IST
 

मध्यप्रदेश में इन दिनों प्रत्येक ग्राम पंचायत में बिजली पंचायत आयोजित की जा रही है। विगत 31 मई से चल रही बिजली पंचायतों में 23 हजार 212 ग्राम पंचायतों में 22 हजार 564 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के कार्य क्षेत्र रीवा, जबलपुर एवं सागर रीजन में 11 हजार 545 शिकायतों का निराकरण किया गया। इन शिकायतों में बिल संबंधी 5422, मीटर की 5355 और बिजली आपूर्ति को लेकर 12 हजार 242 शिकायत निराकृत की गई। इसके अलावा 9069 शिकायतें भी निराकृत की गई।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के कार्य क्षेत्र में इंदौर एवं उज्जैन रीजन में 3689 शिकायतों का निराकरण किया गया। इनमें बिल संबंधी 1874, मीटर की 1046 और विद्युत आपूर्ति को लेकर 2392 शिकायतें निराकृत की गईं। बिजली की अन्य 6042 शिकायतें भी निराकृत की गईं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के कार्य क्षेत्र भोपाल एवं ग्वालियर रीजन में 7330 शिकायतों का निराकरण किया गया। इन शिकायतों में बिल संबंधी 2746, मीटर की 591 और विद्युत आपूर्ति को लेकर 5355 शिकायत निराकृत की गई। इसके अलावा 4194 अन्य शिकायतें भी निराकृत की गईं।

बिजली पंचायतों में बिजली बिल, बन्द/खराब मीटर, वोल्टेज कम/ज्यादा होने की समस्या, नया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलने, विद्युत संयोजन में नाम/भार परिवर्तन, संयोजनों को स्थाई रूप से विच्छेदित करवाने तथा विद्युत संबंधी विभिन्न समस्या का मौके पर निराकरण किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश