Posted on 25 Nov, 2016 5:24 pm

भोपाल : शुक्रवार, नवम्बर 25, 2016, 16:49 IST

 

मध्यप्रदेश की नौसेना इकाई, एनसीसी द्वारा उपयोग की गयी 13 बोट की नीलामी की जा रही है। यह नीलामी छोटे तालाब स्थित बोट पुल पर 29 नवम्बर की सुबह 11 बजे की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9388750006 और 8602932059 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent