Posted on 10 Mar, 2017 4:27 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, मार्च 10, 2017, 13:34 IST

 

पर्यटन विकास निगम द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2017 के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। यह ऑनलाइन प्रक्रिया www.mpstdc.com पर उपलब्ध रहेगी। निगम द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 24 अवार्ड निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को दिये जायेंगे। अवार्ड प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी अपना एम्पलाई कोड एवं पासवर्ड डालकर अपने वर्ग का फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। पर्यटन इकाइयों में कार्यरत वेटर, कुक, माली आदि कर्मचारियों द्वारा अपने आवेदन संबंधित इकाई प्रबंधकों के माध्यम से भरे जा सकेंगे। इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर आवेदन जमा किये जायेंगे।

निगम द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को दिये जाने वाले अवार्डस में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय कार्यालय, मार्केटिंग कार्यालय, उप-महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी, पर्यटन अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर, लेखाधिकारी, सर्वश्रेष्ठ रेसीडेंसी होटल, रिसॉर्ट, स्टेंडर्ड होटल, मार्ग सुविधा केन्द्र, सर्वश्रेष्ठ रसोई हेल्पर, कुक, वाहन चालक, बोट हेंडलर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वॉचमेन, हेड वेटर, वेटर एंव भृत्य आदि के लिए अवार्ड शामिल हैं।

ऑनलाइन जमा किये गये आवेदनों का परीक्षण एक स्वतंत्र ज्यूरी द्वारा किया जायेगा। अवार्डस के लिये प्रत्येक पुरस्कार श्रेणी के उद्देश्य एवं योग्यता के मापदण्ड भी निर्धारित किये गये हैं। निगम द्वारा इस संबंध में सभी क्षेत्रीय कार्यालय, मार्केटिंग कार्यालय एंव इकाई प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश