Posted on 11 Apr, 2018 7:36 pm

 

मध्यप्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में चयन प्रक्रिया 9 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 जून तक निर्धारित है। चयन के लिये प्रतिभावान खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। बैडमिंटन अकादमी (डे-बोर्डिंग) में आज 12 अप्रैल से चयन प्रक्रिया शुरू होगी। चयन प्रक्रिया फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट तथा मेडिकल टेस्ट के आधार पर तीन चरणों में पूर्ण की जायेगी। अकादमी में चयन के लिये वांछित आयु 12 से 18 वर्ष है। आयु की गणना एक जुलाई, 2018 से की जायेगी। सभी खेलों के लिये चयन ट्रायल स्थल टी.टी. नगर स्टेडियम, भोपाल होगा। प्रतिभा चयन के समय आवेदकों के लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवासी, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र एवं आधारकार्ड लाना अनिवार्य होगा। प्रतिभा चयन प्रक्रिया में शूटिंग एवं घुड़सवारी अकादमियों के सिर्फ मध्यप्रदेश के अभ्यर्थियों में 80 प्रतिशत मध्यप्रदेश के तथा 20 प्रतिशत शेष भारत के अभ्यर्थियों के लिये चयन होगा। चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी www.dsywmp.gov.in पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 9111883421, 7389257670 पर (11 बजे से 6 बजे तक) प्राप्त की जा सकती है। चयनित खिलाड़ियों को अकादमी में उच्च-स्तरीय खेल प्रशिक्षण, नि:शुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय-स्तर पर एक्सपोजर मिलेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent