Posted on 23 Jul, 2018 7:18 pm

 

मध्यप्रदेश में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बनेगी। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अलीराजपुर एवं बड़वानी जिले का एक-एक घर अगले सप्ताह सौभाग्य (सहज बिजली हर घर योजना) योजना में बिजली से रोशन हो जाएगा।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 13 जिले इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, धार, रतलाम, नीमच, झाबुआ, मंदसौर खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर का प्रत्येक ऐसा घर सौभाग्य में रोशन हो चुका है, जहाँ बिजली कनेक्शन नहीं था।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्र का इंदौर प्रदेश का सबसे पहला सौभाग्य जिला इस वर्ष जनवरी में बना था। सबसे पहला सौभाग्य संभाग उज्जैन मई में बना। जुलाई माह के अंत तक कंपनी के अंतर्गत आने वाले अलीराजपुर और बड़वानी जिले सौभाग्य घोषित हो जाएंगे। साथ ही पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रदेश की पहली सौभाग्य बिजली कंपनी बन जाएगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश