Posted on 07 Jun, 2017 7:51 pm

भोपाल : बुधवार, जून 7, 2017, 19:44 IST
 

नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश राज्य की खुशहाली और तरक्की में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है। किसानों के अथक परिश्रम से ही आज प्रदेश बीमारू राज्य से ऊपर उठकर विकसित राज्यों में शामिल हुआ है।

श्रीमती माया सिंह ने मंदसौर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा से ही किसानों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर उनकी मदद के लिये हमेशा तत्पर रहे है। आज ही उन्होंने कृषि केबिनेट में 10 जून से समर्थन मूल्य में तुअर और उड़द की खरीदी करने का निर्णय लिया है। उन्होंने डिफाल्टर किसानों को दोबारा क्रेडिट नेट में शामिल करने और किसानों के लिये उपज की लागत निकालकर लाभकारी मूल्य देने के लिये समाधान योजना जैसे निर्णय लिये हैं।

मंत्री श्रीमती सिंह ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि प्रदेश में शांति और सदभाव का वातावरण कायम रखने में राज्य सरकार को सहयोग प्रदान करें। नगरीय विकास मंत्री श्रीमती सिंह ने आश्वस्त किया है कि हर समस्या का समाधान आपसी बातचीत और चर्चा से निकाला जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश