Posted on 21 Dec, 2016 5:24 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 21, 2016, 17:19 IST
 

कोलकाता में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के 38वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की 'आधार'' बेस्ड बायोमेट्रिक अटेण्डेंस प्रणाली 'प्रयास'' वृत्त चित्र को कार्पोरेट फिल्म श्रेणी (अंग्रेजी) में प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कार राज्यसभा सांसद तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. चंदन मित्रा द्वारा प्रदान किया गया।

कंपनी की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री रूही खान, वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी, प्रबंधक मानव संसाधन जिज्ञासा वलबानी, प्रबंधक आईटी देवांशु बेले द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

'प्रयास'' बायोमेट्रिक अटेण्डेंस प्रणाली को दिसंबर 2015 से लागू किया गया है। प्रणाली का उपयोग लगभग 15,000 अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन करते हैं। व्यवस्था से अनाधिकृत उपस्थिति 21 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के 75 प्रतिशत स्थानांतरण आदेशों का क्रियान्वयन 3 दिवस के अंदर हो रहा है। प्रक्रिया में गोपनीय चरित्रावली तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही को भी शामिल किया जा रहा है। कार्मिकों की उपस्थिति को उपभोक्ता भी देख सकते हैं और उपस्थित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

‘‘प्रयास‘‘ वृत्त चित्र में एनीमेशन के जरिए बायोमेट्रिक अटेण्डेंस प्रणाली के सभी फीचर्स को रेखांकित किया गया है। कंपनी की वेबसाईट www.mpcz.co.in पर अटेण्डेंस प्रणाली (प्रयास) को उपभोक्ताओं द्वारा भी देखा जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent