Posted on 28 Dec, 2017 5:07 pm

होशंगाबाद की ग्राम पंचायत निटाया के ग्राम चंद्रपुरा के अनिल सक्सेना ने जिला मत्स्य विभाग के सहयोग से एक एकड़ शासकीय तालाब को पट्टे पर लेकर उसमें मत्स्य बीच उत्पादन का कार्य शुरू किया। मत्स्य विभाग के मागदर्शन में 2.25 एकड़ भूमि क्रय कर 12 नर्सरियों का निर्माण भी किया। नर्सरियों में मत्स्य बीज संवर्धन से फ्राई एवं फिगंर लिंग का वितरण प्रति वर्ष किया। इससे उत्तरोतर उत्पादन और आय में बढ़ोत्तरी हुई।

अनिल सक्सेना ने वर्ष 2004-05 से अपने प्रक्षेत्र पर 0.50 हेक्टेयर जल क्षेत्र में झींगा पालन का कार्य प्रारंभ किया। झींगा एवं मत्स्य बीज उत्पादन से अनिल प्रति वर्ष लगभग 18 से 20 लाख रूपये की आय प्राप्त कर रहे हैं।

यही नहीं, उनके मत्स्य बीज एवं झींगा उत्पादन के कार्य को देखते हुए उन्हें सीआईएफई मुम्बई द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। जिला प्रशासन ने भी उनके हुनर की कद्र की है। म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर इसी वर्ष अनिल सक्सेना को 25 हजार रूपए की नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। इस व्यवसाय की सफलता से आस-पास के क्षेत्र में अनिल सक्सेना की पूछ-परख भी बढ़ गई है।

 सफलता की कहानी (होशंगाबाद)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश