Posted on 19 Jul, 2018 6:39 pm

मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में इन दिनों अनुमोदित मतदान-केन्द्रों का ई.आर.एम.एस. (इलेक्ट्रोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम) में युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। साथ ही कंट्रोल टेबल अपडेशन और निर्वाचकों के स्थानांतरण की कार्यवाही भी चल रही है। यह सभी कार्य 21 जुलाई तक पूरा होना है। इसके बाद 23 जुलाई तक फोटो निर्वाचक नामावली (वोटर लिस्ट) का एकीकरण होगा। वोटर लिस्ट का मुद्रण 30 जुलाई को तथा फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन (ड्रॉफ्ट पब्लिकेशन) 31 जुलाई को होगा।

निर्वाचक नामावली के प्रारूप के प्रकाशन के बाद 21 अगस्त तक दावे-आपत्तियाँ दर्ज की जायेंगी। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 सितम्बर से पहले कर लिया जायेगा। डाटा-बेस का अद्यतन और पूरक सूची के प्रकाशन की कार्यवाही 26 सितम्बर तक करने के बाद वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश