Posted on 12 May, 2019 2:09 pm

दूल्हा कन्हैयालाल अहिरवार अपने गृह ग्राम धरनावदा से घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर गुना जा रहा था। रास्ते में ग्राम का मतदान केन्द्र देखकर दूल्हा अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये रुका। जब तक दूल्हा कन्हैया मतदान कर केन्द्र से बाहर नहीं आया, तब तक बारात मतदान केन्द्र पर ही खड़ी रही। गुना शहर की अन्नपूर्णा कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र भार्गव दुल्हन की विदाई कराकर सजी-धजी कार में सीधे मतदान केन्द्र पहुँचा और मताधिकार का उपयोग किया। बाद में शादी की पार्टी के लिये रवाना हुआ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent