Posted on 22 Dec, 2016 4:43 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 22, 2016, 16:33 IST
 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2016 से नगरीय निकाय एवं पंचायत की मतदाता-सूची के सतत पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। मूल्यांकन के आधार पर 5 श्रेणी में पुरस्कारों की घोषणा की गयी है। पुरस्कार राज्य निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 15 फरवरी 2017 को वितरित किये जायेंगे।

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री आर. परशुराम ने बताया है कि मतदाता-सूची के सतत पुनरीक्षण के सभी कार्य के लिये पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार उज्जैन, द्वितीय शिवपुरी और तृतीय सिंगरौली जिले को दिया जायेगा। नगरपालिका और नगर परिषद स्तर पर प्रथम पुरस्कार सिवनी, द्वितीय शाजापुर और तृतीय देवास जिले को दिया जायेगा। नगर निगम स्तर पर प्रथम पुरस्कार ग्वालियर को दिया जायेगा।

लिंगानुपात के श्रेणीकरण के आधार पर पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार डिण्डोरी, द्वितीय बालाघाट और तृतीय मण्डला जिले को मिलेगा। नगरपालिका-नगर परिषद स्तर पर प्रथम पुरस्कार बालाघाट, द्वितीय मण्डला और तृतीय सिवनी तथा नगर निगम स्तर पर प्रथम पुरस्कार छिंदवाड़ा को दिया जायेगा।

लिंगानुपात में सर्वाधिक वृद्धि के लिये पंचायत स्तर पर प्रथम पुरस्कार छतरपुर, द्वितीय टीकमगढ़ और तृतीय अशोकनगर को मिलेगा। नगरपालिका-नगर परिषद स्तर पर प्रथम पुरस्कार दमोह, द्वितीय सिवनी और तृतीय देवास जिले को मिलेगा। नगर निगम स्तर पर प्रथम पुरस्कार सागर और द्वितीय खण्डवा को दिया जायेगा।

सर्वाधिक मतदाताओं के परिवर्धन के लिये विशेष पुरस्कार पंचायत स्तर पर प्रथम उज्जैन को, द्वितीय शिवपुरी और तृतीय इंदौर को दिया जायेगा। नगरपालिका-नगर परिषद स्तर पर प्रथम शाजापुर, द्वितीय उमरिया और तृतीय रायसेन को तथा नगर निगम स्तर पर प्रथम पुरस्कार उज्जैन को मिलेगा। सर्वाधिक विलोपन के लिये विशेष पुरस्कार पंचायत स्तर पर प्रथम छतरपुर को, द्वितीय देवास को और तृतीय बालाघाट को मिलेगा। नगरपालिका-नगर परिषद स्तर पर प्रथम पुरस्कार छतरपुर, द्वितीय शाजापुर, तृतीय अनूपपुर और नगर निगम स्तर पर प्रथम पुरस्कार ग्वालियर जिले को दिया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश