Posted on 22 Jun, 2016 4:21 pm

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मण्डला जिले की जनपद पंचायत मवई के 16 सदस्य और 52 ग्राम पंचायत में आम निर्वाचन-2016 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 15 जुलाई, 2016 को होगा। जनपद सदस्य और सरपंच के लिये मतदान ईव्हीएम से होगा। पंच के लिये मतपत्र द्वारा मतदान होगा।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र 24 जून से लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख एक जुलाई है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 2 जुलाई को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 4 जुलाई है। इसी दिन अभ्यर्थियों को प्रतीक-चिन्हों का आवंटन होगा। मतदान 15 जुलाई को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतगणना केन्द्र में ही 15 जुलाई को मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी। सरपंचों एवं जनपद सदस्यों की मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर 18 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगी।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent