Posted on 16 Jul, 2018 6:26 pm

 

प्रधानमंत्री आवास योजना की बदौलत बड़वानी जिले के मंशाराम बामनिया का 45 वर्ष पहले पत्नी से किये पक्के मकान का वादा पूरा हो गया है। मंशाराम ने विवाह के बाद अपनी पत्नी सागर बाई से वादा किया था कि उसे पक्का मकान बनाकर देंगे। पैतालीस साल बीतने के बाद भी मंशाराम इस वादे को पूरा नहीं कर पाये थे। उन्हें लगने लगा था कि इस जीवन में तो वे अपने वादे को पूरा नहीं कर पायेंगें।

मंशाराम एक दिन मजदूरी कर घर आये तो नगर पालिका कर्मी सर्वे करने आयें। उन लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली कि आवासहीन के पक्के मकान के लिये दो से ढाई लाख रुपये तक की राशि सरकार दे रही है। यह सुनकर मंशाराम की आँखों में चमक आ गई। उसे अपना 45 वर्ष पुराना वादा तो याद आया ही उसके पूरा होने की उम्मीद भी जाग गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना से मंशाराम का पत्नी से 45 वर्ष पहले किया गया वादा पूरा हो गया। अब पति-पत्नी पक्का मकान बनाकर खुशी-खुशी रह रहे हैं।

 

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़