Posted on 02 Sep, 2018 7:44 pm

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनायें दी हैं। मंत्रीगण ने इस पावन पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की है।

केबिनेट मंत्री श्री जयंत मलैया, श्री गोपाल भार्गव, डॉ.गौरीशंकर शेजवार, डॉ. नरोत्तम मिश्र, सुश्री कुसुम महदेले, कुवंर विजय शाह, श्री गौरीशंकर बिसेन, श्री रूस्तम सिंह, श्री ओम प्रकाश धुर्वे, श्री उमाशंकर गुप्ता, श्रीमती अर्चना चिटनिस, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री पारसचंद जैन, श्री राजेन्द्र शुक्ल, श्री अंतर सिंह आर्य, श्री रामपाल सिंह, श्रीमती माया सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री जयभान सिंह पवैया और श्री नारायन सिंह कुशवाह ने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवद् गीता के उपदेश मानव जीवन के दर्शन का मार्ग प्रशस्त करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की कठिनाईयों का सामना करने के लिये सत्य के मार्ग को उत्कृष्ट मार्ग बताया है।

राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी, श्री लाल सिंह आर्य, श्री शरद जैन, श्री सुरेन्द्र पटवा, श्री हर्ष सिंह, श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, श्रीमती ललिता यादव, श्री विश्वास सारंग, श्री सूर्यप्रकाश मीना, श्री बालकृष्ण पाटीदार और श्री जालम सिंह पटेल ने शुभकामना संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जन-मानस को भक्ति, ज्ञान और कर्म के मार्ग पर चलकर जन-कल्याण की प्रेरणा दी है। इस मार्ग से ही संपूर्ण समाज का कल्याण संभव है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent