मंत्री श्रीमती सिंधिया कल शिवपुरी में करेंगी उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन का वितरण
Posted on 07 Sep, 2016 3:18 pm
भोपाल : बुधवार, सितम्बर 7, 2016, 14:46 IST | |
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 8 सितम्बर को शिवपुरी में उज्जवला योजना के नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण करेंगी। इसके पूर्व श्रीमती सिंधिया शिवपुरी के श्री विटठ्ल रुकमणी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर तथा श्री गरुण गोविन्द मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगी। वे शाम को झाँसी के लिए रवाना होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश